झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में इंसानियत का निकला जनाजा, ग्रामीणों ने नहीं दिया कंधा तो घर की महिलाओं ने उठायी अर्थी - Villagers refuses to give shoulder to an old woma

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां डायन-बिसाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक 75 वर्षिय महिला की अर्थी को कंधा देने से ही इनकार कर दिया.

कंधा देती घर की बहू-बेटी

By

Published : Sep 3, 2019, 7:40 AM IST

हजारीबाग: इंसान ताउम्र इसी जुगत में लगा रहता है कि समाज में उसकी प्रतिष्ठा बनी रहे. लेकिन मौत की बाद अगर उसे चार कंधे भी बमुश्किल नसीब हो, तो क्या कहेंगे. ऐसे में कहीं न कहीं उसकी आत्मा उसे कचोटेगी. कुछ ऐसा ही हुआ हजारीबाग के करगालो गांव में, जहां एक महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने महिला की अर्थी को कंधा देने से ही इनकार कर दिया.

देखें स्पेशल स्टोरी


क्या है मामला
विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो गांव की एक 75 वर्षीय महिला की लंबी बीमारी से शुक्रवार की रात मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि वह एक डायन थी, जिसके क्रियाक्रम में भाग लेने से कुछ न कुछ अहित होगा. इसलिए वे परिजनों पर मुर्गी काटने का दबाव बनाने लगे कि पहले मुर्गा कटेगा तभी वे श्मशान जाएंगे, लेकिन परिजन आर्थिक रुप से इतने कमजोर हैं कि उनके पास क्रियाक्रम की ही ठीक से व्यवस्था करने को पैसे नहीं थे गांव वालों को मुर्गा क्या खिलाते. ऐसे में ग्रामीण मूकदर्शक बन महिला की मौत का तमाशा देखते रहे.

यह भी पढ़ें-पाकुड़: सरकारी नीतियों का असर, बंद हो रहे खदान, मजदूरों से छिन रहा रोजगार

घर की बहू-बेटी ने दिया कंधा
मौत के बाद महिला का शव घंटों अपनी नियती का इंतजार करता रहा कि कोई आए उसे कंधा दे उसे मुक्ति दिलाए. लेकिन उसे कंधा देने कोई नहीं आया. जब क्रियाक्रम के लिए किसी के भी आने की उम्मीद ने दम तोड़ दिया तो घर की बहू-बेटी ही शव को कंधा देने आगे आई. मृतका की बेटी हेमंती देवी के साथ दो बहुओं उर्मिला देवी और अम्बिया देवी ने अपनी सास को कंधा देकर श्मसान घाट पहुंचाया. इनके इस साहसिक कदम के बावजूद जब कंधा देने के लिए कोई चौथा आदमी भी आगे नहीं आया तो यह जिम्मेदारी बड़ी बहू के भाई ने निभाई.

यह भी पढ़ें-स्कूल को बिल्डिंग तक नहीं है नसीब, झोपड़ी में पढ़कर संवार रहे बच्चे अपना भविष्य


वर्षों से लापता हैं बेटे
बुजुर्ग महिला के दोनों ही बेटे वर्षों पहले काम की तलाश में गांव छोड़ गए थे, लेकिन क्रमश: 15 और 8 साल बीत जाने के बाद दोबारा लौटकर कभी घर नहीं आए. दोनों बहुएं ही मेहनत-मजदूरी कर घर की गृहस्थी चलाती हैं. इसके लिए भी उनपर हमेशा लांछन लगाए जाते रहते हैं. उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details