बड़कागांव,हजारीबाग: मामला जिले के महटिकरा-केरीगढा का है. विधायक अंबा प्रसाद सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास करने पहुंचीं, लेकिन कुछ ग्रामिणों ने इसका विरोध कर दिया. इसी को चलते विधायक को सड़क का शिलान्यास किए बिना ही वापस लौटना पड़ा.
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
बता दें कि कुछ ग्रामीण इस सड़क के चौड़ीकरण मरम्मत कार्य के विरोध में है. विरोध करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क हमलोग की रैयती जमीन में बनी है. पूर्व से बने चौड़ाई पर काम होने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इससे अधिक चौड़ाई बनने पर हम लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं कई ग्रामीण सड़क मरम्मत के साथ-साथ चौड़ीकरण होने के पक्ष में भी हैं.
जमीन का दस्तावेज जमा करने की दी तारीख
ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों को 30 जून तक जमीन का दस्तावेज जमा करने की बात कही है. इसके बाद ही अगली कोई कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार दिलदार अंसारी सहित कई कांग्रेसी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
ग्रामीणों की मांग पर महटिकरा मुख्य चौक से लंगातू स्थित बिजली सबवे स्टेशन तक जाने वाली जर्जर सड़क के मरम्मत कार्य की स्वीकृति झारखंड सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से दी गई है. सड़क का शिलान्यास करने के लिए योजना स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन कुछ ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है. हालांकि अधिकांश ग्रामीण सड़क मरम्मत के पक्ष में है, फिर भी ग्रामीणों को 30 जून तक का समय दिया गया है.
-अंबा प्रसाद, विधायक