बड़कागांव :उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी को आवंटित गोंदलपुरा कोल ब्लॉक को ग्रामीणों की स्वीकृति नहीं मिल सकी. इसकी स्वीकृति के लिए बलोदर गांव में बुलाई गई आमसभा स्थगित हो गई.अब 4 जनवरी को गोंदलपुरा में भी आम सभा की तिथि तय है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सैकड़ों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बता दें कि गोंदलपुरा कोल ब्लॉक की स्वीकृति के लिए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलोदर के प्रांगण में आमसभा बुलाई गई थी. जहां अंचल निरीक्षक अनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार पांडे, अंचल अमीन ब्रह्मदेव रबानी और अडानी कंपनी की ओर से राजेंद्र कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आमसभा में कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कंपनी की पॉलिसी बताई. इधर जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजे की पॉलिसी सुनते ही आमसभा में हंगामा हो गया.
कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि वन भूमि एवं गैरमजरुआ बंदोबस्त जमीन का मुआवजा पर कंपनी सरकार से बात करेगी, इसका मुआवजा ग्रामीणों को नहीं मिलेगा, जबकि ग्रामीणों का कहना था कि चाहे किसी प्रकार की भूमि हो, यदि रैयत के दखल कब्जे में है तो उसका मुआवजा देना होगा. ग्रामीणों का कहना था कि चाहे हम लोगों को जान ही क्यों न गंवानी पड़े. आखिरकार ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारी को लिखित बयान दिया और हंगामे को देखते हुए आम सभा स्थगित कर दी गई.
यह है मामला
ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का आवंटन अडानी की कंपनी को हुआ है. इधर कंपनी के लोग लगातार क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम चलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन विफल हो रहे हैं. कंपनी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी सिलसिले में बलोदर में आम सभा हुई, लेकिन ग्रामीणों ने इसका भी विरोध कर दिया. अब 4 जनवरी को गोंदलपुरा में भी आम सभा की तिथि तय है.