हजारीबागः जिले के बरही प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा खेरौन गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से अछूता है. गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके किसी ने सुध नहीं ली. इसके बाद परेशान ग्रामीण श्रमदान कर खुद सड़क का निर्माण करने में लगे हुए है और सरकारी सहायता की आस लगाए बैठे है.
हजारीबागः ग्रामीण श्रमदान कर बना रहे सड़क, सरकारी सहायता की कर रहे उम्मीद - हजारीबाग में ग्रामीण श्रमदान कर सड़क बना रहे है
हजारीबाग में बरही प्रखंड मुख्यालय के खेरौन गांव में ग्रामीण श्रमदान कर सड़क का निर्माण कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कई बार शिकायत के बाद में किसी ने संज्ञान नहीं लिया.
ग्रामीण श्रमदान कर बना रहे सड़क
12 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो इस गांव के पीछे के 25 गांव वाले का संपर्क सीधा बरही के रेलवे स्टेशन और गौरीया करमा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र से जुड़ जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों की ओर से काम रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको लेकर बरही थाना में 12 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत भी की गई है, अब तक उस पर भी कोई अमल नहीं हो पाया है.
TAGGED:
road conditions in hazaribag