हजारीबाग: जिले के नगर स्थित टोल प्लाजा पर पिछले 1 महीने से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. वहीं ये लोग 13 दिनों से आदर्श युवा संगठन के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे थे, जो अब समाप्त हो गया. मंत्री बादल पत्रलेख और सत्यानंद भोक्ता, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक ममता देवी और विधायक अमित यादव के प्रयास के बाद आमरण अनशन समाप्त हुआ.
धरना समाप्त होने के पहले एनएचएआई के पदाधिकारियों, पांचों जनप्रतिनिधि के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोग, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने मैराथन की. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसका अध्यक्ष झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता रहेंगे. कमेटी में सदर विधायक मनीष जयसवाल, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधायक ममता देवी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता और अन्य स्थानीय लोग शामिल रहेंगे. कमेटी स्थानीय समस्याओं को लेकर एनएचएआई के पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे और निश्चित समय के अंतराल के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों को नौकरी और मुआवजे की भी समस्या भी शामिल रहेगा. कमेटी यह तय करेगी कि कैसे स्थानीय लोगों को मदद दी जाएगी.
आंदोलनकारियों ने सरकार को दिया एक महीने का समय