हजारीबागः बड़कागांव ग्रामीणों और एनटीपीसी में कनवेयर बेल्ट लगाने को लेकर जोरदार झड़प हुई. एनटीपीसी अधिकारियों के कहने पर ग्रामीणों की ओर से जमीन खाली ना करने पर कंपनी ने बुलडोजर से उनके मकान ढहा दिए गए. इसको लेकर दोनों ओर से हंगामा हुआ.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करता था ठगी
एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के पोषक क्षेत्र चेपा कला गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जहां पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया. दूसरी ओर उग्र ग्रामीणों ने भी पुलिस और एनटीपीसी अधिकारियों पर पथराव की खबर है, लाठीचार्ज से कई ग्रामीण का घायल होने की बात भी सामने आ रही है. ग्रामीणों के पथराव से कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है. अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.
ग्रामीणों की ओर से बनाए गए मकान को एनटीपीसी के अधिकारी पुलिसकर्मी की सुरक्षा में जेसीबी मशीन से तोड़ने पहुंचे थे, जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया. इसी को लेकर दोनों ओर से झड़प हो गई. एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कनवेयर बेल्ट निर्माण भूमि पर अवैध तरीके से मकान बना रखा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कोई नोटिस का एनटीपीसी के अधिकारी पुलिस बल के साथ मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. लेकिन ग्रामीणों में काफी भय के साथ-साथ आक्रोश भी बना हुआ है.