हजारीबाग:जिले के बड़कागांव प्रखंड के पड़रिया में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से जमीन दान देकर तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है. जो काबिले तारीफ है. ग्रामीणों के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है.
जमीन दान देकर बनाई सड़क
हजारीबाग:जिले के बड़कागांव प्रखंड के पड़रिया में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से जमीन दान देकर तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है. जो काबिले तारीफ है. ग्रामीणों के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है.
जमीन दान देकर बनाई सड़क
बड़कागांव प्रखंड के पड़रिया गांव से बाहर जाने के लिए सड़क नहीं थी. लोगों को खासतौर पर बारिश के दिनों में काफी समस्या होती थी. इसे लेकर गांव के लोगों ने बैठक की और बैठक में संकल्प लिया कि सभी लोग अपनी-अपनी जमीन दान देकर सड़क बनाएंगे. पिछले पखवाड़े से ही पड़रिया गांव के लोग बारी-बारी से कार्य कर रहे हैं और अब सड़क पूर्ण होने को है. इससे पड़रिया गांव के साथ-साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में खुशी है.
ये भी पढ़ें-662 करोड़ रुपये के कथित घोटाले पर कांग्रेस ने येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगा
अगल-बगल के क्षेत्रों में इसे लेकर चर्चा है. लोगों का कहना है कि पड़रिया गांव के लोगों से उन्हें भी सीख लेने की जरुरत है, ताकि जरूरत के मुताबिक सभी लोगों को घर बनाने के साथ-साथ आवागमन की भी सुविधा उपलब्ध हो सके. इस सड़क के बनने से बड़कागांव पश्चिमी क्षेत्र के सभी गांव को इसका लाभ मिलेगा. विशेष रूप से पड़रिया, चोरका, जमनीडीह, सिकरी, पारपैन, महटीकरा, केरीगड़ा समेत दर्जनों गांव को इसका लाभ मिलेगा.