हजारीबाग: नए साल 2022 में VBU नए अंदाज में नजर आएगा. इस सत्र में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स शुरू होंगे. इसके साथ ही बालिका छात्रावास बनाए जाने की भी योजना है. इतना ही नहीं कैंपस को वाईफाई जोन में भी तब्दील करने की योजना है. इसके लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने कार्ययोजना तैयार करा ली है.
ये भी पढ़ें-नए रूप में बनकर तैयार है आरयू का जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, बढ़ी रिसर्च की संभावनाएं
नए साल 2022 के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से तैयार कराए गए प्रस्ताव के मुताबिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग और मेडिकल के वोकेशनल पाठ्यक्रम तैयार करेगा और उसके कोर्स शुरू करेगा. इसके अलावा 250 बेड वाले बालिका छात्रावास का निर्माण कराएगा. सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट में शिक्षकों के पद के सृजन का भी प्रस्ताव है. वहीं अगर स्थिति सामान्य रहेगी तो फरवरी माह में कन्वोकेशन आयोजित करने की भी योजना है.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल
इसके अलावा जनवरी के पहले माह में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन करने की भी तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय का कहना है कि हम लोग आगामी वर्ष में शिक्षकों की बहाली के लिए भी कदम उठाने जा रहे हैं. जून माह तक विश्वविद्यालय अपना सत्र भी व्यवस्थित कर लेगा. 2022 में ही पूरे विश्वविद्यालय को वाईफाई जोन से आच्छादित करने की योजना है.
साल 2021 की उपलब्धि
वहीं अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो इसी माह से कर्मचारियों की सैलरी स्लिप देने की शुरुआत हो गई है. सैलरी स्लिप से कर्मचारी के कार्य दिवस कटौती की राशि और दी गई राशि का ब्यौरा है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने कहा कि हम लोगों ने वेबसाइट भी अपडेट कर ली है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस वर्ष नामांकन के मामले में हम राज्य के अव्वल रहे हैं.
ट्राइबल स्टडी सेंटर
स्नातक पाठ्यक्रम में चालू सत्र में 52107 और पीजी में 4340 नामांकन हुए हैं. जिनमें 1873 नामांकन विश्वविद्यालय परिसर में हुआ है. विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही ट्राइबल स्टडी सेंटर का निर्माण हो रहा है, जिस पर 6 करोड़ की लागत आएगी. 250 की संख्या वाले बालक छात्रावास का निर्माण किया जा चुका है. वहीं 169 शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति की गई है.