झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: 105 साल की महिला ने डाला वोट, बेटे ने गोद में उठाकर पहुंचाया मतदान केंद्र

हजारीबाग में 105 वर्ष की एक वृद्ध महिला वोटर अपने बेटे के कंधे पर बैठ कर मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया. वहीं, जिला प्रशासन के दावे की पोल खुलती नजर आई. बूथ में व्हील चेयर की कोई व्यवस्था नहीं की गई.

105 साल की महिला ने डाला वोट

By

Published : May 6, 2019, 1:19 PM IST

हजारीबागः लोकतंत्र का महापर्व जारी है. ऐसे में हर आम और खास मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान कर रहा है. हजारीबाग में लोकतंत्र की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जहां 105 वर्ष की वृद्ध महिला वोटर उसमा सबरी अपने बेटे के कंधे पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया.

105 साल की महिला ने डाला वोट

हजारीबाग के हूपाद के बूथ संख्या-169 में105 वर्ष की वृद्ध महिला ने मतदान किया. शरीर से लाचार हो चुकी उसमा सबरी ने पूरे देश को संदेश दिया कि मतदान कितना जरूरी है. महिला अपने बेटे के गोद में मतदान पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, इस पूरे प्रकरण में जिला प्रशासन के दावे पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. प्रशासन ने हर बूथ पर व्हील चेयर की व्यवस्था की बात कही थी लेकिन इस बूथ में कोई व्हीलचेयर नहीं था.

ये भी पढ़ें-पत्नी ने कमल छाप पर दिया वोट, तो पति ने कर दी लाठी-डंडे से पिटाई, घर से निकाला

वृद्ध महिला को वोटिंग के लिए कंधे पर बैठाकर आधे किलोमीटर तक लाया गया. उसमा सबरी के पुत्र मुरली मनोहर ने कहा कि वे बहुत खुश है और जब तक उनकी मां जीवित रहेगी. वो वोट कराते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details