हजारीबागः खुद पर विश्वास हो तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता. हजारीबाग के सुमित अग्रवाल ने इन पंक्तियों को सर्थक कर दिखाया है. यूपीएससी परीक्षा में 471 अंक पाने वाले सुमित अग्रवाल को हजारीबाग मारवाड़ी समाज ने सम्मानित किया. संघ लोक सेवा आयोग में सुमित अग्रवाल के बाजी मारने के बाद समाज के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं.
कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन मालवीय मार्ग के सभागार में किया गया. समाज के लोगों ने कहा कि समाज के लड़के ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ स्थान पाया है. इससे पूरे हजारीबाग समेत समाज का नाम देश में रौशन हुआ है. सुमित अग्रवाल को समाज के लोगों ने उन्हें गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
सुमित अग्रवाल से उनकी सफलता का राज पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. आज के युवाओं को टिप्स देते हुए कहा कि जो कई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए और अपने जीवन में ईमानदारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टॉपर होना महत्वपूर्ण नहीं है बस पढ़ाई में इमानदारी जरूरी है.
पिता को दिया सफलता का श्रेय