हजारीबाग:जिले के बरही अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के करीब 2 घंटे बाद एक नवजात शिशु की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि प्रसव के लिए बरहीडीह निवासी सुधीर ठाकुर की 23 वर्षीय पत्नी किरण देवी को परिजनों की ओर से बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. सुबह 7:34 बजे उक्त महिला का प्रसव दो एएनएम ममता कुमारी व आशा कुमारी के सहयोग से नार्मल हुआ. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ पैदा हुआ.
बच्चे का वजन भी ठीक ठाक 2 किलो था. कुछ देर बाद स्वस्थ बच्चे को उसके मां को वार्ड में जाकर सौंप दिया गया. वहीं उपस्थित परिजनों के अनुसार सुबह करीब 8.30 बजे उपस्थित एएनएम ने जब बच्चे का आवश्यक टीकाकरण के लिए उसके मां से अपने गोद में लिया तो देखा कि बच्चे को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. बच्चे की हालत काफी नाजुक हैं. इनके लिए अविलंब डॉक्टर और ऑक्सीजन की जरूरत है, मौके पर वहां ना ही कोई डॉक्टर था और ना ही ऑक्सीजन मिला. आनन-फानन में परिजन बच्चे को पास के ही एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वापस परिजन बच्चे को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. तब तक अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी डॉक्टरों की जारी रोस्टर के मुताबिक सुबह 9 बजे बाद दूसरे चिकित्सक डॉ भैरव शंकर अग्रवाल पहुंचे उन्हें भी बच्चे को दिखलाया गया, उन्होंने भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया.