बरकट्ठा, हजारीबाग:यूपी चुनाव की धमक झारखंड में भी सुनाई दे रही है. राज्य के तमाम दल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर नजर बनाए हुए हैं. झारखंड में आमने-सामने भाजपा-कांग्रेस तो यूपी में फेस टू फेस हैं ही, झारखंड की सत्तारूढ़ भाकपा माले भी वहीं ताल ठोंकने की तैयारी में है. इस बीच हजारीबाग में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने का भरोसा जताया है. चलकुशा प्रखंड के चौबे के पूर्व मुखिया के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उतर प्रदेश में फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. इसमे कोई शक नही हैं.
ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भड़की माले, दीपांकर भट्टाचार्य बोले- अब तक कुछ नहीं बदला, सरकार को याद दिलाएंगे जिम्मेदारी
इससे पहले झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी निजी कार्यक्रम में शामिल होने चलकुशा प्रखंड के चौबे पहुंचे. यहां पूर्व मुखिया सह भाजपा जिला महामंत्री जयदेव चौधरी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मेरमगड्डा मोड़ के पास बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. बाद में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेसवार्ता की.
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास के किए गए कार्यों को देखते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करेगी. यूपी में आम जनता की सरकार है, पहले लोग भयभीत महसूस करते थे. आज वहां की महिलाएं, युवा वर्ग अच्छे महसूस कर रहे हैं. बिना भय के वातावरण में जी रहे हैं. फिर योगीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी, आमजनता की सरकार बनेगी.
सुनिए क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने
हेमंत सरकार पर निशानाः बरकट्ठा में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कोई सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. उग्रवाद फिर बढ़ने लगा है. बलात्कार की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. गरीब परेशान हैं, सरकार सिर्फ लूट में लगी है. रोज लूट,हत्या,चोरी,डकैती की घटना हो रही है, जिस तरह हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है. जनता का उससे भला नहीं होगा.
भाकपा माले 12 सीट पर लगाएगी दांव, बाबूलाल मरांडी बोले-यूपी में फिर बीजेपी सरकार सुनिए क्या बोले दीपांकर भट्टाचार्य यूपी में भाकपा माले सपा गठबंधन!इससे एक दिन पहले रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंभाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 में गोवा और मणिपुर को छोड़कर सभी चुनावी राज्यों में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था. भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि अभी कोई नतीजा नहीं निकला है. दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि यदि यूपी में सपा से बात नहीं बनती है तो भी पार्टी 10 से 12 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी.