बरकट्ठा,हजारीबागः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं. शुक्रवार को बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. गंगापचो में हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. जहां उन्होंने गांव की सरकार में जीतकर आए नए जनप्रतिनिधियों को शॉल देकर उनको सम्मानित किया और उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के निशाने पर हेमंत सरकार, कहा- चुनावी वादों को नहीं कर रही पूरा - Jharkhand news
हजारीबाग में पंचायत चुनाव में जीतकर आए जनप्रतिनिधियों के लिए सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. यहां उन्होंने नवनिर्विचत जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- केंद्र की योजनाओं का झारखंड में बुरा हाल
सम्मान सह मिलन समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया और गांव का विकास करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है, उनके अधिकारी से लेकर प्रतिनिधि तक के यहां ईडी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये का बरामद होना यही दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि यहां कितनी लूट हो रही है, कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है, आए दिन हत्या, दुष्कर्म, लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं.
आगे उन्होंने कहा कि इस राज्य में सरकार का तंत्र पूरी तरह से विफल है, चुनाव के समय किए वायदे से आज सरकार मुकर रही है, आने वाले दिनों में जनता उन्हें जबाब जरूर देगी. शिक्षा विभाग को लेकर मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की बहाली राज्य सरकार के अधीन है. इसको लेकर समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की जाती है और हम करते भी हैं. लेकिन झारखंड में शिक्षा विभाग में कमियां हैं. इस वजह से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था काफी खराब है. इस कार्यक्रम के दौरान बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव (Barkatha MLA Amit Kumar Yadav), पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख रेणु देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव मौजूद रहे.