हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा में पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार को लूट के लिए बनी हुई सरकार बताया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी अपने लोकसभा क्षेत्र के बरकट्ठा विधानसभा में एक यज्ञ कार्यक्रम में पहुंची थी. उनके साथ स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:हजारीबाग के 4 सौ पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक भवन, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस
इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ लूट के लिए बनी है. इनके कार्यकाल में कई घोटाले हो रहे हैं. इन्होंने सेना की जमीन को भी नही छोड़ा. कई अधिकारी जेल में बंद हैं. इन सबने मिलकर झारखंड को बदनाम किया है, हाल ऐसा है कि जहां भी देखो तो दलदल ही नजर आएगा.
'हेमंत सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में नहीं है ध्यान':शिक्षकों की घोर कमी पर शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को समय समय पर शिक्षकों की कमी को पूरा करने का निर्देश दिया जाता है. शिक्षा समरुपी सूची में है इसलिए हम कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, लेकिन शिक्षकों की मानदेय में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है. भवन, मिड डे मिल, पीएम पोषण, किताब, पोशाक योजनाएं संचालित होती है, उसमें भी 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है. लेकिन इस राज्य की हेमंत सरकार, अदूरदर्शी सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान नहीं है.
'सरकार की गलत नीति के कारण हुई नियुक्तियां रद्द':उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें झारखंड में 90 हजार शिक्षकों की कमी पाई गई है. इनकी गलत नीति के कारण नियुक्तियां रद्द हो गई, कई तो कोर्ट में लंबित हैं. पूर्ववर्ती सरकार की नियोजन नीति रद्द करना भी इनके लिए एक गंभीर बीमारी बना है. कोई भी सरकार हो पहले नियोजन बनाना चाहिए, फिर रद्द करना चाहिए. सरकार सिर्फ लूट में लगी है, इसे राज्य की शिक्षा और विकास की कोई चिंता नहीं है.