हजारीबाग: जिले के चौपारण से पुलिस ने खाली शराब की बोतल और भारी मात्रा अवैध स्प्रिट लदा एक ट्रक जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभु नंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरी करमा स्थित जंगल में एक ट्रक लवारिस अवस्था में खड़ा है. जिस पर अवैध स्प्रिट और शराब का खाली बोतल लदी हैं. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने थाना प्रभारी चौपारण को निर्देशित किया.
Hazaribag Police Action: हजारीबाग के करमा जंगल से लावारिस ट्रक जब्त, लाखों की स्प्रिट और शराब की खाली बोतलें बरामद - एएसआई लक्ष्मण तिवारी
हाजारीबाग के चौपारण प्रखंड के करमा जंगल से पुलिस ने एक लावारिस ट्रक जब्त किया है. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो भौंचक रह गई. ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट और खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है.
करमा जंगल में लावारिस मिला ट्रकःउक्त निर्देश पर पुलिस करमा जंगल पहुंचकर लावारिस अवस्था में खड़े ट्रक (संख्या डब्लू 365डी -7478) को जब्त कर थाना ले आयी. उक्त ट्रक की जब जांच की गई तो उसमें 38 प्लास्टिक के ड्रम में शराब बनाने वाली स्प्रिट बरामद की गई. वहीं प्रत्येक ड्रम में करीब 200 लीटर कुल (7600 लीटर) अवैध स्प्रिट और 252 कार्टून शराब की खाली बोतलें बरामद की गई. प्रत्येक कार्टून में 20 खाली बोतल कुल 5040 खाली बोतल थी. वहीं ट्रक के केबिन से तीन विभिन्न नबंर प्लेट मिले. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
चौपारण थाना में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटीः मामले में पुलिस ने चौपारण थाना कांड संख्या 85/23 में धारा 414, 34, 272, 273, 290, 467, 468, 471 भादवी और 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जब्त की गई स्प्रिट और शराब की खाली बोतलों की अनुमानित कीमत करीब 14-15 लाख रुपए आंकी गई है
अवैध कारोबारियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारीःवहीं इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. वहीं छापेमारी दल में थाना प्रभारी शंभु नंद, एएसआई लक्ष्मण तिवारी, एएसआई मनोज कुमार सिंह आदि शामिल थे.