हजारीबाग: जिले में नशीली दवा और ब्राउन शुगर का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. हजारीबाग पुलिस के हाथ एक बार फिर नशीली दवा और ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है.
लोहसिंहना थाना कांड संख्या 124/ 20 धारा 18(a)/20/22(b) N.D.P.S. 1985 धारा 18(c)/27 b(||) Drugs and cosmetic Act 1940 के प्राथमिकी अभियुक्त राजू अंसारी उर्फ मोहम्मद अजहर और मोहम्मद अनवर अंसारी उर्फ अन्नू को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो हजारीबाग के इस्लाम मुहल्ला थाना पेलावल ओपी के रहने वाले है. दोनों आरोपियों के कोरोना टेस्ट करने के बाद न्यायालय में उपस्थित कर केंद्रीय कारा हजारीबाग जेल भेजा गया.