हजारीबागः जिले के पदमा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत, एक घायल - हजारीबाग सड़क हादसे में दो की गई जान
हजारीबाग में दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार देर रात की है.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज
और पढ़ें- कुख्यात डब्लू सिंह ने अपने गुर्गों को 15 लाख देकर गैंगस्टर कुणाल सिंह की करवाई थी हत्या, खुला हर राज
घटना रविवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक को पहले हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया गया और इसी दौरान डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक को रेफर किया गया है. मौत के बाद परिजनों ने शव को अपने घर ले गए. घटना पदमा रेलवे स्टेशन के आसपास की बताई जा रही है.