हजारीबागः जिले के लोहसिगना थाना अंतर्गत दो युवकों की मौत तालाब में डूबने से हो गई. युवकों का नाम चंदन कुमार और सोनू कुमार है. घटना मंडई खुर्द सुमन नगर की है.
हजारीबागः दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, मोहल्ले में पसरा मातम - हजारीबाग में दो युवकों की मौत
हजारीबाग में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. जहां एक ही मोहल्ले के दो दोस्तों की जान डूबने से चली गई. दोनों दोस्त एक साथ तालाब में नहाने गए थे. जिसमें एक डूबने लगा उसी को बचाने में दूसरे की भी जान चली गई. घटना के बाद पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया है.
![हजारीबागः दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, मोहल्ले में पसरा मातम हजारीबागः दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, मोहल्ले में पसरा मातम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6586580-952-6586580-1585485651574.jpg)
जानकारी के अनुसार बंडा आहार नाम के तालाब में चंदन कुमार और सोनू कुमार नहाने गए थे. इसी दौरान चंदन कुमार डूबने लगा. सोनू कुमार बचाने गया और वह भी डूब गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. मृतक चंदन कुमार के पिता का नाम कृष्णा महतो हैं. वहीं सोनू कुमार के पिता का नाम महेंद्र महतो हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों दोस्त एक साथ रहकर सेना की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दोनों में काफी अच्छी दोस्ती भी थी. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों का शव निकाला गया. दोनों मैट्रिक परीक्षा पास किए थे.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया है. घटना के बाद पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया है.