झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाजारीबाग में 2 चोर गिरफ्तार, नकद समेत कई सामान बरामद

हजारीबाग पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से चोरी का एक बैग, एटीएम कार्ड, पासबुक और करीब 5 हजार नकद बरामद किए हैं.

2 thieves arrested in Hazaribag
हाजारीबाग में 2 चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 9:03 PM IST

हजारीबाग: जिले के कर्रा थाना अंतर्गत पुलिस ने अमन कुमार और मोहम्मद सद्दाम हुसैन नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी मटवारी तालाब के पास अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उसी वक्त गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें-आर्मी जवान के घर से लाखों की चोरी, इलाके में दहशत

मामाले की जांच में जुटी पुलिस

दोनों हजारीबाग के ही रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि 17 मार्च को कर्रा थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी में एक घर से दो लोग बैग लेकर भाग हो रहे थे. इस दौरान पीड़ित परिवार ने दोनों अपराधियों को देख लिया और शोर भी मचाया, लेकिन दोनों भागने में कामयाब रहे. उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही थी. इसी क्रम में दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

इनके पास से पुलिस ने चोरी का बैग, एटीएम कार्ड, पासबुक और करीब 5 हजार नकद बरामद किया है. पुलिस इनके पुराने अपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि अन्य घटना में अगर इनकी संलिप्तता हो तो इसका भी खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details