झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: भारी मात्रा में अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, थाना प्रभारी ने दी जानकारी

हजारीबाग जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

two smugglers arrested with opium
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 7:20 AM IST

हजारीबाग:चौपारण जीटी रोड सियरकोनी के पास चौपारण पुलिस की तरफ से 20 किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अफीम तस्कर बाराचट्टी से अफीम लेकर तस्करी करने के लिए चौपारण होते हुए गिधौर जा रहे थे. उक्त सूचना के आधार पर पीएसआई रितेश कुमार राव सशस्त्र बल के साथ सियरकोनी के पास चेकिंग लगाकर वाहन को रोकने का इशारा किया. पुलिस के रोकने पर वाहन चालक भागने लगा, जिसे पीछा कर सियरकोनी में रोका गया तो उस पर सवार सभी लोग भागने लगे, जिसमें सशत्र बलों ने दो व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा. पकड़े गए लोगों में चतरा जिले के गिधौर निवासी सूर्यकांत कुमार 19 वर्षीय और बाबूचंद कुमार दांगी 22 वर्षीय का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक, राजस्व संग्रह को लेकर हुई चर्चा

अफीम किया गया बरामद
वहीं, गाड़ी में सवार तीन अन्य तस्कर जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे. गाड़ी की तलाशी लेने पर वाहन के अदंर से एक प्लास्टिक के बोरा में गेहूं के अदंर पांच पॉलीथिन में करीब 4-4 किलो कुल 20 किलो अफीम जैसा पदार्थ बरामद किया गया. जब्त अफीम जैसे पदार्थ को नारकोटिक्स विभाग से जांच कराया गया, तो जांचोपरांत अफीम होने की पुष्टि की गई. उसके बाद थाना कांड संख्या 340/20 में धारा 414/34 भादवि एवं 17(C)/18(C)/ 22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार किए गए दोनों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details