हजारीबागः स्थानीय पुलिस ने दो अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एलएनटी कंपनी के साइट इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके पीछे लेवी का कारण बताया जा रहा है. दोनों अपराधी गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के हैं. जिसने 25 करोड़ रूपया लेवी की मांग की थी. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के नक्सलियों को विस्फोटक आपूर्ति करने वाले गिरफ्तार, दानापुर में एसटीएफ ने की कार्रवाई
उसने धर्मवीर साहू और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों अमन श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गे हैं. दोनों ने l&t के साइट इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों ने ₹25 करोड़ रुपए लेवी के रूप में मांगे थे. लेवी की रकम न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई थी.
इसकी गिरफ्तारी कटकमदाग थाना अंतर्गत कुंडलीबागी से बेस जाने वाले मार्ग में मेहंदिया गांव के नजदीक से हुई है. दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे था और उसी वक्त पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.