झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में 2 थाने किए गए सील, गिरफ्तार आरोपी आया कोरोना पॉजिटिव - हजारीबाग में कोरोना का खौफ

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी हजारीबाग जिले में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं एक गिरफ्तार आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले के थाना कोर्रा और सदर थाना को सील कर दिया गया.

सदर थाना को किया गया सील.
सदर थाना को किया गया सील.

By

Published : Jul 7, 2020, 6:51 PM IST

हजारीबागः जिले के दो थानों को सील कर दिया गया है. दरअसल कोर्रा थाने की पुलिस ने 2 दिन पूर्व एक आरोपी को चोरी के मामले में हिरासत में लिया था. नियमानुसार उसका स्वाब कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. मंगलवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव रही. ऐसे में दो थाना कोर्रा और सदर थाना सील कर दिया गया हैं. वहीं 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना महामारी का कहर हजारीबाग में धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. जिला प्रशासन एतियात भी बरत रहा है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हजारीबाग पुलिस ने रविवार को चोरी के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया था.

नियमानुसार उसका कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है और प्रशासन ने दो थाना कोर्रा और सदर को सील कर दिया. वहीं 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटीन कर दिया गया हैं. अब इन पुलिसकर्मियों का 3 दिनों के बाद स्वाब लेकर टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: कोविड-19 मरीज के खाने में मिला कीड़ा, जमकर हंगामा

महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस आरोपी को हिरासत में लिया गया है उसे पीसीआर वैन से कोर्रा थाना से सदर थाना लाया गया. ऐसे में पीसीआर वैन में जितने भी पुलिसकर्मी थे उन्हें भी क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

साथ ही साथ आरोपी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को चिंहित किया जा रहा है. बताया गया है कि यह व्यक्ति किसी दुकान में काम करता था. ऐसे में दुकान के मालिक भी कांटेक्ट में आए हैं तो दूसरी ओर कई ग्राहकों के भी कांटेक्ट में आने की संभावना बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details