लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की ओर से संचालित आरा कोलियरी में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. इस घटना में ट्रांसपोर्टर कंपनी के मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को गोली लग गई. जिससे वे घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें-लातेहारः अपराधियों ने घर में घुसकर मारी ग्रामीण को गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर
अपराधियों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार कोलियरी परिसर में अचानक एक मोटरसाइकिल से दो अपराधी कोलियरी परिसर में पहुंचे और फायरिंग आरंभ कर दी. अपराधियों को फायरिंग करता देख मुंशी और चालक भागने लगे इसी दौरान उन्हें गोली लग गई.
उपाध्यक्ष ने अपराधियों को खदेड़ा
जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू घटना के दौरान कोलियरी परिसर में ही उपस्थित थे. अपराधियों की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद उन्होंने भी अपने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग आरंभ की, जवाबी फायरिंग होता देख अपराधी भागने लगे. आसपास के अन्य लोगों ने भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी अपना मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गए.
रंगदारी को लेकर की वारदात
अनुमान लगाया जा रहा है कि कोल व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधी कोलियरी परिसर में भय उत्पन्न करना चाहते हैं इसीलिए अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि घटना को अंजाम किस संगठन ने दिया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस कोलियरी पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी आरंभ कर दी है.