झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत - hajaareebaag mein haadasa 18/5000 Accident in hazaribagh

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में प्रभु साहू की मौत हो गई. वहीं चौपारण थाना क्षेत्र के महाराजगंज में भी एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अनुज ठाकुर की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two people died in road accident in Hazaribag
सड़क हादसे में 2 की मौत

By

Published : Jan 9, 2020, 4:09 PM IST

हजारीबाग:जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मुफस्सिल थाना के सिंघानी की है, जबकि और दूसरी घटना चौपारण थाना क्षेत्र में घटी है.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिंघानी में प्रभु साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जो चरही के बासा डी के रहने वाले थे. उनकी उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है. उनके परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह प्रभु साहू घर से निकले थे और दिन भर घर नहीं आए थे. गुरुवार के सुबह पुलिस ने उनकी मौत की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर ही मौत

वहीं दूसरी घटना चौपारण थाना क्षेत्र के महाराजगंज की है, जहां सड़क हादसे में अनुज ठाकुर की मौत हो गई. उनकी उम्र लगभग 42 साल बताई जा रही है. अनुज ठाकुर मजदूरी करते थे, जो टेंपू से बरही काम करने के लिए जा रहे थे, तभी टेंपो पलटने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों का शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details