झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: सोमवार को मिले 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज - two corona virus case in barkagaon

हजारीबाग जिले में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. बावजूद इसके क्षेत्र के लोग बेखौफ बाजारों, बैंकों में बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

hazaribag news
कोरोना केस

By

Published : Jul 27, 2020, 7:54 PM IST

हजारीबाग:सोमवार कोबड़कागांव प्रखंड में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में एक पदस्थापित प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर और बड़कागांव थाने के पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि अंचला अधिकारी वैभव कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.

कोरोना संक्रमित मरीज
बता दें कि इसके पहले बड़कागांव थाने में एक पुलिस अधिकारी एवं बड़कागांव ब्लॉक में दो मनरेगा कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण बड़कागांव थाना अंचल और ब्लाक को सील कर दिया गया है. क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है.

इसे भी पढे़ं-हजारीबाग: SDO ने किया बाजार का औचक निरीक्षण, नियमों को ताक पर रखने वालों से मांगा स्पष्टीकरण

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
वहीं, दैनिक बाजार, बादम बाजार, सांढ़ बाजार, बिश्रामपुर बाजार, शुक्रवार बाजार महुगाइ, हरली व नापो, बैंक ऑफ इंडिया बड़कागांव शाखा, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों समेत विभिन्न चौक चौराहों में भीड़ लगती है. इन स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है. वहीं, लोग बेखौफ होकर खुलेआम बगैर मास्क-के घूमते दिखाई देते हैं.

नियमों का उल्लंघन करने पर दिया जा रहा है नोटिस
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित दुकानों का निरीक्षण कर रही हैं. इसी के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गृह मंत्रालय और झारखंड राज्य के जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में कई दुकानदारों को नोटिस भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details