झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़कागांव/हजारीबाग: प्रखंड कार्यालय परिसर में पाए गए दो कोरोना संक्रमित, परिस को किया गया सील - बड़कागांव कोरोन वायरस केस

बड़कागांव जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मामले सामने आए है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कर्मी हैं. ब्लॉक परिसर में मामला सामने आने के बाद अब थाना के बाद प्रखंड सह अंचल परिसर को भी सील कर दिया गया है.

badkagav news
प्रखंड कार्यालय परिसर

By

Published : Jul 16, 2020, 10:10 PM IST

बड़कागांव/हजारीबाग: झारखंड में कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. शहर के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं. आलम ये है कि सरकार दफ्तर के कर्मचारी भी इससे बच नहीं पा रहे हैं. बड़कागांव में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां जिले के प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दो मनरेगा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए है. संक्रमित मनरेगा कर्मी में बीपीओ और लेखपाल शामिल है. कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड सह अंचल परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इससे पहले यहां स्थानीय थाना को सील किया गया था.


प्रखंड कार्यालय में मिला कोरोना संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब प्रखंड कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले रहा है. गुरुवार को पदस्थापित दो मनरेगा कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए है. संक्रमित मनरेगा कर्मी में बीपीओ और लेखापाल शामिल हैं. दोनों अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए व्यवसायी, खुद किया दुकान बंद


थाना में पाया गया था कोरोना संक्रमित
इससे पहले बड़कागांव थाना के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही पूरा थाना सील कर दिया था. अब गुरुवार को प्रखंड के मनरेगा कर्मी में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद प्रखंड सह अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सील कर दिया है. लेकिन अब इन दोनों मनरेगा कर्मियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. ताकि संक्रमण के प्रसार को मौका रहते रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details