बड़कागांव/हजारीबाग: झारखंड में कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. शहर के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं. आलम ये है कि सरकार दफ्तर के कर्मचारी भी इससे बच नहीं पा रहे हैं. बड़कागांव में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां जिले के प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दो मनरेगा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए है. संक्रमित मनरेगा कर्मी में बीपीओ और लेखपाल शामिल है. कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड सह अंचल परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इससे पहले यहां स्थानीय थाना को सील किया गया था.
प्रखंड कार्यालय में मिला कोरोना संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब प्रखंड कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले रहा है. गुरुवार को पदस्थापित दो मनरेगा कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए है. संक्रमित मनरेगा कर्मी में बीपीओ और लेखापाल शामिल हैं. दोनों अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.