हजारीबाग: जिले में बड़कागांव पुलिस ने भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार है. इन दोनो 4 नवंबर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगों पंचायत स्थित चेलंगदाग-फटरियापानी सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया था.
बड़कागांव के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा कि हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद 13 नवंबर को छापामारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, दोनों गिरफ्तार ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 222/ 20 धारा 147, 148, 149, 385, 387, 342, 435, 120बी भादवी और 17 सीएलए अधिनियम के तहत आरोपी है. नक्सली हेमंत किस्पोट्टा पटेरियापानी गांव और रवि करमाली पलांडू गांव का रहने वाला है. दोनों ने मैसर्स विजय कंस्ट्रक्शंस कंपनी के चेलेंगदाग से फटरियापानी जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को 4 नवंबर को जलाए जाने की घटना को स्वीकार किया है.