झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, खड़ी ट्रक में स्कूटी सवार ने मारी टक्कर - झारखंड खबर

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना इचाक थाना क्षेत्र की है जहां एक खड़ी ट्रक में स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई.

Road accident in Hazaribag
Road accident in Hazaribag

By

Published : Jan 1, 2022, 10:58 PM IST

हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्कूटी पर सवार थे. घर लौटने के दौरान ये दुर्घटना हुई.

ये भी पढ़ें-चतरा के तमासीन जलप्रपात में डूबा युवक, सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा

नए साल का जश्न मना कर लौट रहे दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रक के पीछे स्कूटी सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों का घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों की पहचान कर ली गई है. एक इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन और दूसरा इचाक मोड़ निवासी बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

वहीं दुर्घटना के कारण यातायात भी प्रभावित हुई है. पुलिस के द्वारा यातायात सुचारू कराने की भी कोशिश की जा रही है. घटना के बाद दोनों परिवार में मातम का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच रहे हैं. घटना के पीछे का कारण क्या है इसकी अस्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details