हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बसरीया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसमें पांच महिला समेत 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए चौपारण सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दो की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. जिसमें एक चार माह की गर्भवती महिला भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में दो पक्ष की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, 4 साल से चल रहा है जमीन विवाद
लाठी डंडे सहित तेज हथियार से हमला
घायल दीपक राणा ने बताया कि एक जमीन को लेकर दोनों पक्षों में काफी पुराना विवाद रहा है. लेकिन अब तक मारपीट की नौबत नहीं बनी थी. मंगलावर को दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक लाठी डंडे सहित तेज हथियार से हमला कर दिया. घर वालों को जानकारी मिलते ही घर की सभी महिलाएं और पुरुष बचाने को दौड़ पड़े. लोगों ने महिलाओं के साथ भी लाठी डंडे से मारपीट की. अपने बचाव के लिए इधर से भी मारपीट की गई. जिसमें दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में अधीन राणा(65), जयनंदन राणा(55), संगीता देवी(32), दीपक राणा(35), कुंती देवी(50), मिंटी कुमारी(22), पवन राणा(30), योगेश कुमार राणा(21), कमता देवी(84), नकुल देव राणा(55), उर्मिला देवी(55), आशीष राणा(40) और चंद्रदेव राणा(17) शामिल हैं.