झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: अलग-अलग घटना में दो की मौत, परिवार में मातम - one man died due to thunderclap in hazaribag

हजारीबाग में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई है. मरने वालों में एक सात साल की बच्ची और दूसरा 40 साल का व्यक्ति शामिल है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

हजारीबाग: अलग-अलग घटना में दो की मौत
two-died-in-separate-incident-in-hazaribag

By

Published : Jul 15, 2020, 3:44 AM IST

हजारीबाग: जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसमें एक सात साल की बच्ची और दूसरा 40 साल का व्यक्ति शामिल है.

हजारीबाग के विष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हुई है. पहली घटना विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो की है, जहां सात साल की बच्ची की मौत कुआं में डूबने से हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह अमरूद तोड़ने के लिए गई थी. इस दौरान बगान के कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-रांचीः संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत की मीटिंग, चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह हैं मौजूद

दूसरी घटना विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ा हरियाणा पंचायत के बांग्ला बांध के पास की है, जहां वज्रपात के चपेट में आने से 40 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक वज्रपात हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details