झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसो में दो की मौत, दोनों की नहीं हो पाई पहचान

राज्य में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में हजारीबाग में एक विछिप्त महिला को वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. दूसरी घटना पलामू की है जहां पैदल चल रहे एक अज्ञात युवक को तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने अपने चपेट में ले लिया.

सड़क हादसो में दो की मौत

By

Published : May 7, 2019, 10:56 AM IST

हजारीबाग/पलामूः अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. पहली घटना हजारीबाग के बरही के चौपारण पेट्रोल टंकी एनएच 2 पर विछिप्त महिला की मौत वाहन के चपेट में आने से हो गई. वहीं, दूसरी घटना पलामू-हुसैनाबाद अनुमंडल के जपला हैदरनगर मुख्य पथ में आल्टो कार की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई.

हजारीबाग में हुए हादसे में विछिप्त महिला का किसी को कुछ जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से महिला को घटनास्थल के आसपास बदहवासी के हालात में देखा जा रहा था. अज्ञात वाहन के चपेट आने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. चौपारण पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-रांची में बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा- जब तक है जान करेंगे मतदान

पलामू में हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. कहा जा रहा है कि युवक पैदल जपला की ओर से जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार कार युवक को रौंदते हुए खेत में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चार लोग भी घायल हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details