हजारीबागः जिले के बरकट्ठा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंगपचो के एक निजी रेस्टोरेंट से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है. यह अपराधी skokka और oklute वेबसाइट से आपत्तिजनक तस्वीर भेज कर पैसों की ठगी करते थे.
हजारीबाग में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, आपत्तिजनक तस्वीर भेज कर करते थे ठगी - हजारीबाग में आपत्तिजनक तस्वीर भेज कर ठगी
हजारीबाग में एक निजी रेस्टोरेंट से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है. skokka और oklute वेबसाइट के जरिए आपत्तिजनक तस्वीर भेज कर ठगी करते थे.
इसे भी पढ़ें-लाइसेंस रद्द होने के बाद भी अस्पताल का हो रहा संचालन, सीएस ने कहा- शिकायत पर होगी कार्रवाई
सर्विस प्रोवाइड करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
थाना प्रभारी विद्या सागर चौरसिया ने बताया कि गंगपचो क्षेत्र के एक निजी रेस्टोरेंट में कुछ युवक skokka और oklute वेबसाइट के जरिए कई लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर महिलाओं और लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर सर्विस प्रोवाइड करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते है. विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए दो युवक अशोक कुमार और हीरालाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों युवकों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. कांड संख्या 234/20 ,420, 385, 66, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्याययिक हिरासत में भेजा गया.
साइबर मामले में पुलिस लागतार छापेमारी कर रही है. कई साइबर अपराधियों को पहले भी जेल भेजा चुका है. फिर भी इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है. साइबर क्राइम के मामले में झारखंड के जामताड़ा के बाद दूसरे नंबर पर हजारीबाग का बरकट्ठा थाना क्षेत्र है.