झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाई प्रोफाइल अपराधी अमन साहू के दो गुर्गे गिरफ्तार, दोनों से पूछताछ जारी - Hazaribagh DIG Pankaj Kamboj

हजारीबाग पुलिस बड़ी सफलता मिली हैं. पुलिस ने हाई प्रोफाइल अपराधी अमन साहू  के दो गुर्गे गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी राजकुमार और शिव शंकर दुबे को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया है साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है.

two criminals arrested in hazaribagh
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2020, 5:37 PM IST

हजारीबाग: विभिन्न संगठनों का नाम इस्तेमाल कर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा शातिर अपराधी अमन साहू के गैंग के दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं.


वहीं, अभी भी अमन साहू पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि हजारीबाग पुलिस ने अमन साहू के दो गुर्गे राजकुमार और शिव शंकर दुबे को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया है साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है.

दो अपराधी गिरफ्तार


हाल के दिनों में अमन साहू नाम का अपराधी काफी सुर्खियों में रहा है. जो काफी शातिर अपराधी के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल अमन साहू अलग-अलग अपराधिक गिरोह और विभिन्न जेल में बंद अपराधियों के नाम का इस्तेमाल कर फिरौती वसूलने का काम हजारीबाग, चतरा और कोडरमा क्षेत्र में कर रहा है. जो जमशेदपुर में बंद सुजीत सिन्हा के नाम पर भी फिरौती वसूलने का काम कर रहा था. सुजीत सिन्हा को एक मामले में उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है.


हजारीबाग डीआईजी पंकज कंबोज ने बताया कि अमन साहू जेल में बंद अपराधियों से संबंध बनाकर घटना को अंजाम दिलाता है. जब वह छोटे-मोटे अपराध में फंस जाता तो उसकी जमानत भी कराता था. जिससे उसका संबंध अच्छा रहे. जब गिरोह का सदस्य किसी काम का नहीं रहता तो उसे छोड़ देता.


गिरफ्तार राजकुमार सिंह और शिव शंकर दुबे, जो व्यवसायियों को फोन करके धमकी देता था और फिरौती की मांग करता था. फिरौती के लिए ये व्हाट्सएप कॉलिंग से लेकर व्हाट्सएप के जरिए और विभिन्न आधुनिक संसाधन का उपयोग करता था.


पुलिस का यह भी कहना है कि अमन खुद को हाई प्रोफाइल दिखाने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए अपनी बातों को रखता था साथ ही हाई प्रोफाइल फोटो विदेशों का डालता था. जिससे यह लगता था कि वह काफी बड़ा व्यक्ति है. जिसका नेटवर्क विदेश तक है. ऐसे ही 500 लोगों का लिस्ट हजारीबाग पुलिस ने बनाया है जो अमन साहू के फेसबुक फ्रेंड है. अब उन सभी से पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस का यह भी मानना है कि लगभग 12 से अधिक व्यवसायियों से इन लोगों ने रंगदारी मांगा है हाल के दिनों में चतरा जिला के टंडवा के शिवपुर में जो घटना घटी है, इसमें भी इन लोगों की मिलीभगत है.


हजारीबाग पुलिस की मानी जाए तो अब तक की बड़ी कामयाबी है. जो एक फर्जी तरीके से पूरे गिरोह को चला रहा है. जो भोले-भाले गांव के लड़के के साथ-साथ जेल से छूटे अपराधियों को संगठित कर अपराध की दुनिया में ला रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details