झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः कोरोना से जंग जीतकर 2 मरीज हुए स्वस्थ, प्रशासन ने ताली बजाकर स्वास्थ्यकर्मी का बढ़ाया मनोबल - हजारीबाग में कोरोना का मरीज

हजारीबाग में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज एचजेडबी आरोग्यं हॉस्पिटल में भर्ती था, जो अब ठीक होकर घर वापस चला गया. अस्पताल से डिस्चार्ज कर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें शुभकामनाएं देकर विदा किया. वहीं जिला प्रशासन ने भी स्वास्थ्यकर्मियों को ताली बजाकर मनोबल बढ़ाया.

Two corona patients discharged from hospital after recovery in hazaribag
कोरोना से जंग जीतकर 2 मरीज अस्पताल से गए घर

By

Published : Apr 21, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 9:03 PM IST

हजारीबाग: जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज पिछले कई दिनों से चल रहा था. दोनों मरीज का रिजल्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. दोनों मरीजों को डॉक्टरों ने शुभकामना दी. वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया.

देखें पूरी खबर

कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज का इलाज हजारीबाग के एचजेडबी आरोग्यम हॉस्पिटल में चल रहा था. जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को कोविड-19 में चिन्हित किया है. जहां जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य, और आरोग्यम हॉस्पिटल के मेडिकल टीम ने ताली बजाकर दोनों मरीज को जंग जीतने की शुभकामना दी. एक मरीज की 11 अप्रैल और दूसरा 20 अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढे़ं:-हजारीबागः बड़कागांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, प्रशासन ने उठाए ये कदम

डॉक्टरों का कहना है कि हमलोगों ने बहुत ही मेहनत से मरीज को ठीक किया है, मरीज को समय पर दवा दी गयी. साथ ही साथ उनका मनोबल भी ऊंचा किया गया कि वह ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों का यह भी मानना है कि इस वक्त मरीजों का मनोबल ऊंचा करना हमलोगों का दायित्व है, मरीज अकेले रूम में रहते हैं, ऐसे वक्त में उसके मन में कई ख्याल आते हैं. उस वक्त उनका मनोबल बढ़ाना बेहद जरुरी है.

वहीं हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि यह डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि दोनों मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में चिकित्सकों का मनोबल भी ऊंचा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आगे भी अगर कोई मरीज हजारीबाग में आते हैं तो हम उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा देंगे, ताकि वह ठीक होकर अपने घर जाए.

Last Updated : Apr 21, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details