हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के धोबीयाडीह स्तिथ एक निजी होटल में अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब बेचते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी है.
इस संबंध मे एएसआई महावीर उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि धोबीयाडीह के एक होटल में अवैध रूप से शराब का कारोबार हो रहा है. जिसके आलोक में कार्रवाई की गई. जहां से 2 गैलन देशी शराब और लगभग 25 पीस विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई. साथ ही मौके से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोटो पंडित और कैलाश यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसको जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया.
हजारीबाग समेत पूरे उत्तरी छोटानागपुर रेंज में पुलिस हेड क्वार्टर के आदेश के आलोक में छापेमारी की जा रही है. जिसमें प्रत्येक जिले के एसपी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हजारीबाग में भी एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. जुलाई 2019 में भी ड्रग्स से खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिससे पुलिस को भारी सफलता मिली थी. झारखंड-बिहार के कई मुख्य सप्लायर को भी धर दबोचा गया था. एक बार इसी तर्ज पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नशा के व्यापारियों पर नकेल कसना, उन्हें चिंहित कर चारदीवारी के पीछे भेजना है.