हजारीबाग: सदर थाना पुलिस ने चोरी का सर्फ बरामद कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बड़कागांव स्थित शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू के घर से 309 बोरी वॉशिंग पाउडर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को रायपुर गुढ़ियारी निवासी मनोज कुमार सेठी ने आवेदन दिया था. जिसमें बताया था कि रायपुर से सर्फ ट्रक पर लोड कर गिरिडीह जिला निवासी चालक महिंद्र राम रांची के लिए चला था, लेकिन चालक ने माल को रांची में न उतार कर 10 जनवरी की रात्रि में हजारीबाग के डेमोटांड़ में उतार दिया. इस आधार पर सदर थाना कांड संख्या 30/23 14 जनवरी को दर्ज की गई थी.
ये भी पढे़ं-हजारीबाग पुलिस लाइन में हत्या, जवान के साथ लिव इन में रहती थी महिला
पहले रवि स्टोर से चोरी का 12 किलो सर्फ बरामदः अनुसंधान के क्रम में पुलिस की विशेष टीम अपने साथ कंपनी के प्रतिनिधि को लेकर सुनील गुप्ता की दुकान पर पहुंच कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में सुनील गुप्ता ने बताया कि माल बड़कागांव के शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू से खरीदा था, लेकिन गड़बड़ माल होने के कारण शुभम अग्रवाल को लौटा दिया था. जिस पर पुलिस की टीम ने सुनील गुप्ता को साथ लेकर शुभम अग्रवाल का घर पहुंची. इस दौरान सर्फ कंपनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि रवि स्टोर में भी चोरी का माल रखा है. इसके बाद पुलिस रवि स्टोर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने रवि स्टोर की तलाशी ली तो रवि स्टोर में चोरी का 12 किलो सर्फ बरामद किया गया.
मामले में एक आरोपी सुनील की छत से गिरकर हो गई है मौतः रवि स्टोर के मालिक बिंदेश्वरी पथ कुमा टोली निवासी अशीष अग्रवाल से पुलिस ने पूछताछ की. इस पर आशीष ने मौके पर मौजूद सुनील गुप्ता को माल दिखाने की बात कही. पुलिस के अनुसार मामले में सुनील गुप्ता अपने को फंसता देख भागने लगा और इसी क्रम में इंद्रलोक के पीछे किसी छत से गिरकर जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बड़कागांव से भी 309 बोरी चोरी का सर्फ बरामदः पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर राजधनवार के संजीत कुमार उर्फ संजीत साव को मामले में गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर बड़कागांव के गोदाम में रखा 309 बोरी चोरी का डिटर्जेंट पाउडर बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यवसायियों ने बताया कि संजीत कुमार उर्फ संजीत बड़कागांव के शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू की मिलीभगत से माल को डेमोटांड़ से उतार कर रखवाया था.
वॉशिंग पाउडर का 400 बैग ट्रक चालक ने रास्ते में ही बेच दिया थाः 11-12 जनवरी को शुभम अग्रवाल और सुनील गुप्ता की मिलीभगत से उक्त चोरी के माल में से 350 बोरी सुनील गुप्ता अपनी दुकान में ले गए और 450 बोरी शुभम अग्रवाल अपने बड़कागांव स्थित गोदाम में ले गए. शेष 400 बैग ट्रक ड्राइवर ने हजारीबाग पहुंचने से पहले ही बिक्री कर दी थी.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः 13 जनवरी को बड़कागांव के शुभम अग्रवाल से 150 बैग सुनील गुप्ता फिर मंगवाया था. बड़कागांव के चोरी गए शेष माल की बरामद और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. वहीं कांड में संलिप्त चालक के द्वारा ट्रक को तोरपा क्षेत्र में लावारिस छोड़ दिया गया था. जिसे तोरपा थाना ने सुरक्षित रखा है.पकड़ा गया अभियुक्त बड़का गांव निवासी शुभम अग्रवाल और बरेली धनवार जिला गिरिडीह निवासी संजीव उर्फ संजीत साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.