हजारीबाग: तलाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत - हजारीबाग की खबरें
![हजारीबाग: तलाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत Hazaribag news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9751805-thumbnail-3x2-hzb.jpg)
17:20 December 03
तलाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
हजारीबाग: तलाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है. चौपारण थाना क्षेत्र के नावाडीह की ये घटना है.
चौपारण थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ स्तिथ नावाडीह में नहाने के क्रम में दो सगे भाई प्रिंस यादव 9 वर्ष और पहलवान यादव 12 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. परिजनों के अनुसार दोनों भाई अपने एक मित्र के साथ अपने गांव के ही पीछे तालाब में नहाने गए था नहाने के दौरान बड़े भाई पहलवान यादव का पांव फिसल गया जिससे वह गहराई की ओर जाकर डूबने लगा. यह सब देख छोटे भाई प्रिंस यादव अपने बड़े भाई को बचाने के पानी में कूद गया, इस दौरान वो भी भी डूब गया. घटना के बाद बच्चों के दोस्त ने घर आकर दोनों के माता पिता अनिल यादव को बताया, जिसके बाद ग्रमीणों की मदद से उसे निकाल कर चौपारण सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है.