झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में डूबने से 5 साल के उज्जवल और 10 साल के सत्यम की मौत, सगे भाइयों की मौत इलाके में पसरा मातम - Jharkhand news

Two brothers died due to drowning in Hazaribag. हजारीबाग के धनवार गांव के डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इनकी मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों की चीत्कार ने सभी को रुला दिया.

Two brothers died due to drowning in Hazaribag
Two brothers died due to drowning in Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 1:40 PM IST

हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत धनवार पंचायत के धनवार गांव में शनिवार को डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों बच्चे धनवार गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद केसरी के हैं. उनमें एक 10 साल का सत्यम और दूसरा 5 साल का उज्जवल है.

जानकारी के अनुसार सत्यम क्लास फोर का छात्र था जबकि उज्जवल पहली कक्षा में पढ़ता था. दोनों स्कूल से छुट्टी होने के कारण अपने घर पर ही थे. दोनों के पिता उमेश केसरी ने बताया कि उनकी बर्तन की दुकान करियातपुर में है जिसे खोलने गए थे. जबकि बच्चों की मां घर पर ही थी. इनके खेत में धनकटनी का काम लगा हुआ था. दोनों बच्चे खेत की ओर बकरी चराने गए थे. बकरी चराने के दौरान उसे पानी पिलाने के लिए डोभा से पानी निकालने के लिए बाल्टी लेकर गए थे.

आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चे बाल्टी से पानी भरने गए होंगे उसी दौरान उनका पैर फिसला होगा और वे पानी में गिर गए होंगे. एक को बचाने के दौरान दूसरा भी पानी में गिरा होगा. जब ये हादसा हुआ आसपास कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन चालू हुई.

दोनों बच्चों को ढूंढते हुए लोग डोभा के पास पहुंचे और वहां बगल में जिस बाल्टी से दोनों बच्चे पानी भरने गए थे, उसी से उनकी पहचान हुई. अंदाजा लगाया गया कि दोनों बच्चे कहीं इस डोभा में तो नहीं डूब गए. इसके बाद डोभा में उनकी तलाश की गई. तो सबसे सत्यम कुमार को बाहर निकाला गया. उसे तुरंत पास के ही बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. यहां पर तुरंत डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं थोड़ी देर बाद उज्जवल कुमार का शव निकाला गया. दोनों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details