हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के पंजाबी ढाबा से आबकारी विभाग ने छापामारी कर 18 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार अवैध शराब के अलावे कुछ मादक पदार्थ भी पुलिस को हाथ लगी है.
चौपारण में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, लाखों का है व्यापार - झारखंड न्यूज
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के पंजाबी ढाबा में आबकारी विभाग तथा चौपारण पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दो युवकों को लाखो के अवैध शराब के साथ पकड़ा है.
आरोपी युवक
ये भी देखें-सोशल मीडिया पर फैलाया अफवाह तो भुगतना होगा परिणाम, व्हाट्सएप्प ग्रुप पर पुलिस रख रही है नजर
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार पूरी कार्रवाई की गई. आबकारी विभाग तथा चौपारण पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दोनों अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़ा है. बता दे कि बिहार के सीमा पर होने के कारण यहां शराब का धंधा जोरों पर है, इस धंधे में चौपारण के कई युवकों के भी शामिल होने की खबर है.