हजारीबाग: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है. नशे के सौदागर हजारीबाग में नशीले सामान बेचने में सक्रिय हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की गई है.
हजारीबाग में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद - ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
हजारीबाग पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ सन्नी उर्फ भाटा सिंह और जयनाथ हर्ष को नशीले सामान के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों हजारीबाग के कनहरी हिल क्षेत्र के निवासी हैं. जिनके पास से 100 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप और लगभग 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की गाड़ी में कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली दवा और ब्राउन शुगर को लेकर बेचने में सक्रिय हैं . ऐसे में कनहरी रोड के पास से पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने निर्धारित स्थान के पास चेकिंग लगाई. चेकिंग के दौरान लाल रंग की कार की तलाशी लेने के क्रम में ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशे की दवा बरामद की गई है. इन दोनों के खिलाफ कोरा थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
हजारीबाग पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित नशे का समान बेचते हुए देखा जाए तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस का कहना है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी और नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.