झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में 20 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार, ट्रेलर सहित शिकंजे चालक-उपचलक - 20 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार

हजारीबाग में 20 किलो डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से डोडा और बुरादा से भरी 10-10 किलो की दो बोरियां जब्त की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

two-arrested-with-20-kg-doda-in-hazaribag
डोडा के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2021, 8:08 PM IST

हजारीबागः चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में जीटी रोड़ दनुवा में एक लाइन होटल के पास से तस्करों को एक ट्रेलर सहित नशीला पदार्थ के साथ धर-दबोचा है. इनके पास से भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामला: विधायक मनीष जायसवाल अपने ऑक्सीजन सिलेंडर की पुलिस को देंगे जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने आगे बताया कि गश्ती के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली. जिसके बाद सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार ग्राम दनुआ स्थित एक होटल पर छापामारी कर दो प्लास्टिक के बोरा में 10-10 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया. इस कार्रवाई में एक शख्स जंगल की तरफ भागने में सफल रहा.

पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी

इसके बाद होटल के पास एक ट्रेलर (संख्या पीबी 65एडब्लू - 9017) के चालक एवं उपचालक से पूछताछ के दौरान चालक के घबराहट को देखते हुए ट्रेलर का केबिन की जांच करने पर केबिन के अंदर से 3 किलो डोडा का बुरादा मिला, जिसे जब्त किया गया. ट्रेलर चालक बलजीत सिंह पिता स्व लखवींद्र सिंह ग्राम नाईवाडा, थाना पात्रा, जिला पटियाला (पंजाब) एवं उपचलक विकर सिंह पिता स्व जरनार सिंह, ग्राम तखीपुर, थाना लौगवाल, जिला संगरूर (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया.

इस घटना में थाना कांड संख्या 204/21 में धारा 414, 34 भादवि एवं 17(सी)/18(सी) एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चालक और उपचलक को न्यायिक हिरासत में हजारीबाग जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details