हजारीबागः चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में जीटी रोड़ दनुवा में एक लाइन होटल के पास से तस्करों को एक ट्रेलर सहित नशीला पदार्थ के साथ धर-दबोचा है. इनके पास से भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामला: विधायक मनीष जायसवाल अपने ऑक्सीजन सिलेंडर की पुलिस को देंगे जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने आगे बताया कि गश्ती के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली. जिसके बाद सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार ग्राम दनुआ स्थित एक होटल पर छापामारी कर दो प्लास्टिक के बोरा में 10-10 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया. इस कार्रवाई में एक शख्स जंगल की तरफ भागने में सफल रहा.