हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम बसरिया में 23 जुलाई को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जहां 18 वर्षीय रोहित राणा की मौत हो गई थी. प्रभारी थाना प्रभारी एसआई रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता सहदेव राणा के आवेदन पर हत्या का मामला थाना कांड संख्या 249/20 में धारा 147, 148, 341, 323, 504, 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया.
कोरोना जांच के बाद भेजा जाएगा जेल
वहीं हत्या के आरोप में सहदेव पासवान के दो पुत्र सोनू पासवान और उदय पासवान को पुलिस हिरासत में रखा गया है. साथ ही जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं कोरोना जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.
क्या है आरोप
सहदेव राणा की तरफ से दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि पिछले पांच वर्षों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. दोनों के बीच हजारीबाग न्यायालय में केस भी चल रहा है. इस दौरान कई बार सहदेव पासवान और उसके घर के सदस्यों की तरफ से पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दिया जा चुका था. 23 जुलाई के सुबह लगभग 7 बजे अपने मवेशी को घर से लगभग दो सौ गज की दूरी पर रस्सी लगाकर से बांध दिया था.