हजारीबाग:सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हजारीबाग के कटकमसांडी-चतरा रोड की है. वीडियो में एक अजीबोगरीब शख्स चलता हुआ दिख रहा है.
वीडियो में महिला के होने का दावा
पहले यह दावा किया जा रहा था कि सड़क पर एलियन या भूत था लेकिन, अब यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसी महिला का है. महिला तंत्र साधना के लिए उस रात सड़क से गुजर रही थी. बाइक से जा रहे लड़कों ने महिला का वीडियो शूट कर लिया था. पहले 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन, अब 1 मिनट 28 सेकेंड का वीडियो सामने आया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें:हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है
भूविज्ञानी ने पहले ही खारिज कर दिया था दावा
जब यह वीडियो वायरल हुआ था तब हमने इसे लेकर भूविज्ञानी और पर्यावरणविद् नीतीश प्रियदर्शी से बात की थी. उन्होंने बताया था कि यह एलियन या भूत नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भूत-पिशाच जैसी कोई चीज नहीं होती. उन्होंने ये भी कहा कि इंसान की मृत्यु होने के बाद उसके शरीर को जला दिया जाता है या दफना दिया जाता है. आत्मा निराकार है. ऐसे में किसी आम कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. अगर वहां एलियन होता तो अब तक हड़कंप मच गया होता. नीतीश प्रियदर्शी ने कहा था कि यह तस्वीर किसी इंसान की ही है.
क्या है वीडियो में?
कटकमसांडी-चतरा रोड पर एक पुल के पास एक अजीबोगरीब शख्स धीरे-धीरे चल रहा है. किसी महिला या पुरुष से अलग वह अजीबोगरीब दिख रहा है. वहां से लगातार गाड़ियां क्रॉस कर रही हैं लेकिन कोई अपनी गाड़ी नहीं रोकता. इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक वहां से क्रॉस करता है.
अपने आगे अजीबोगरीब शख्स को चलता देख वह बाइक रोक लेता है. वह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगता है. इस दौरान अजीबोगरीब शख्स पीछे मुड़कर देखता है. उसके पीछे देखते ही वीडियो शूट कर रहे युवक की हालत खराब हो जाती है. वह तुरंत मोबाइल रखकर वहां से भाग जाता है.