हजारीबाग:जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा टाटीझरिया में हुआ. जहां सड़क किनारे खड़ी कार पर ट्रक पलट गया. जिससे कार में आग लग गई. हादसे में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई.
हादसा जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के वेनी पुल के पास हुआ. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हादसे में दो कार सवार और ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है.
चतरा: प्रशिक्षु दारोगा घूसकांड पर डीआईजी सख्त, दिए जांच के निर्देश
जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया था. अनियंत्रित ट्रक को आता देख कार सवार ने कार को सड़क किनारे खड़ी कर दी. लेकिन ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. टकराने के बाद ट्रक कार पर ही गिर गया. जिससे मौके पर ही दो कार सवार और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. मृतकों का नाम मोहम्मद जमीलउद्दीन और मोहम्मद तौफीक हैं. दोनों चचेरे भाई हैं. पूरा परिवार सरिया से हजारीबाग इलाज के लिए आ रहा था और तभी यह घटना घटी.