हजारीबाग: जिले के चौपारण में चीनी सेना के हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को आरएसएस चौपारण के बैनर तले लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर जवानों की शहादत को नमन किया. इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में शामिल होकर लोगों ने हाथ में मोमबत्ती जलाकर एक किलोमीटर तक पैदल मार्च किया.
इसे भी पढे़ं:-बोकारो के युवक के इलाज में रिम्स में बरती जा रही लापरवाही, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को जांच के दिए आदेश
कैंडल मार्च के दौरान लोगों नें चीन विरोधी नारों से अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए, कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार और मोबाइल एप को तत्काल डिलीट करना चाहिए. कैंडल मार्च में शामिल लोगो नें कहा कि चीन ने धोखे से हमारी सेना पर वार किया है, जिसका खामियाजा चीन को भुगतना पड़ेगा और आज जो पूरे विश्व को मुंह पर मास्क लागाना पड़ रहा है, वो चीन की ही देन है.
हमारी सरकार और भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत चीन सीमा पर हर तरह से तैयार है. हम लोग बार्डर पर नहीं जा सकते हैं, लेकिन चीनी सामग्री का बहिष्कार कर और चीनी मोबाइल एप डिलीट कर चीन की कमर तोड़कर सेना का मनोबल बढ़ा सकते हैं. लोगों ने कहा कि चीन के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा का माहौल है. अगर लोगो नें सिर्फ अपने स्मार्ट फोन से चीनी एप को डिलीट करना शुरू कर दिया, तो उसकी आर्थिक स्थिति को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ सकता है.