हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के सिंघरावां स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बरही अनुमंडलीय साहू समाज की ओर से रांची के शहीद अभिषेक कुमार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर शहीद के चित्र पर सभी समाजसेवियों ने बारी-बारी पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखा.
हजारीबागः शहीद अभिषेक कुमार साहू को दी गई श्रद्धांजलि, रखा गया दो मिनट का मौन - हजारीबाद में शहीदों को श्रद्धंजलि
रांची के शहीद अभिषेक कुमार साहू को हजारीबाग के बरही में साहु समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद समाज के अनुमंडलीय अध्यक्ष सीताराम साहू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-मदरसा शिक्षा आलिम और फाजिल की परीक्षा लेने से जैक ने किया इनकार, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
झूठे मुकदमे की निंदा
श्रद्धांजलि सभा के बाद साहू समाज की एक बैठक अनुमंडलीय अध्यक्ष सीताराम साहू की अध्यक्षता में हुई. जिसका संचालन अनुमंडलीय युवा अध्यक्ष राजेश साव और समापन अनुमंडलीय युवा सचिव दीपक गुप्ता और चौपारण युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान समाज में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा हुई. इसके लिए आगामी 16 नवंबर को साहू भवन चौपारण में पुनः बैठक कर संगठन विस्तार करने की बात कही गई. वहीं, सिंघरावां से समाज के पांच युवाओं पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे पर समाज की ओर से घोर निंदा की गई.