हजारीबागः जिले के चरही में किन्नरों ने शोभा यात्रा निकाली. इसमें 500 से अधिक किन्नर देश भर से जुटे. प्रभु श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज भी बेहद खुश है. किन्नर समाज का कहना है कि प्रभु श्री राम आज अपने महल में वापस लौट रहे हैं. इस खुशी में किन्नर समाज भी समाज के साथ है. भगवान श्री राम 14 सालों तक वनवास काटे थे, ठीक उसी तरह किन्नर समाज भी 14 साल अपने घर से बाहर रहा था. इसके पीछे एक रोचक किंवदंती यह है कि भगवान श्री राम को तमसा नदी के तट पर नर नारी और किन्नर विदा करने के लिए गए थे. भगवान ने नर नारी को वापस जाने को कहा लेकिन किन्नर को नहीं. ऐसे में किन्नर भी 14 साल तक तमसा नदी के किनारे उनका इंतजार करते रह गए.
ऐसे तो आपने कई शोभा यात्रा देखी होगी. लेकिन आपको आज ईटीवी भारत एक ऐसी अनोखा शोभा यात्रा दिखाने जा रहा है जो शायद ही आपने कभी देखा होगा. दरअसल हजारीबाग के चरही में देश भर के किन्नरों का सम्मेलन चल रहा है. कार्यक्रम के दौरान किन्नर समाज के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर शोभा यात्रा निकाली. सम्मेलन में देशभर के लगभग 500 से अधिक किन्नर शामिल हुए. यह सम्मेलन 12 से 18 जनवरी तक आयोजित है. इस सम्मेलन में झारखंड, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली सहित देश के कोने-कोने से किन्नर शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. शोभा यात्रा में किन्नर नाचते गाते बघी में सवार होकर चल रहे थे. इस यात्रा में दो किन्नर कलश लेकर और एक माथे पर बड़ा घंटा लेकर निकले. लौटने के क्रम में हनुमान मंदिर में 15 किलो का घंटा भेंट किया गया.
प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नर, नारी मेंं खुशी है तो इससे किन्नर समाज भी अछूता नहीं है. सम्मेलन के जरिए किन्नर समाज ने भगवान श्री राम के चरणों में श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया तो दूसरी ओर अपनी समस्याओं से एक दूसरे को रूबरू भी कराया.