झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, नियम तोड़ने पर भरना होगा जुर्माना - हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

हजारीबाग पुलिस इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि नियम के अनुसार वाहन चले.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
Traffic police started checking campaign in hazaribag

By

Published : Dec 22, 2020, 4:18 PM IST

हजारीबाग:जिले केविभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान जोर शोर से चल रहा है, जिसमें कागजात के साथ-साथ हेलमेट चेकिंग किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि वैसे व्यक्ति जो नियम का उल्लंघन कर मोटरसाइकिल या कार चलाएंगे, तो उन्हें अब फाइन भरना होगा. साथ ही वैसे व्यक्ति जो बिना हेलमेट के देखे जा रहे हैं, उस पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

सड़क दुर्घटना में इजाफा

हजारीबाग पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि हेलमेट बेहद जरूरी है. हाल के दिनों में अगर ग्राफ देखा जाए तो स्पष्ट होता है कि बिना हेलमेट के कारण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई है. ऐसे में वे लोग आम जनता से अपील भी कर रहे हैं कि वे हेलमेट का उपयोग करें. ताकि सुरक्षित रहे. साथ ही साथ चार पहिया वाहन में बैठे लोग सीट बेल्ट का उपयोग करें. ताकि किसी भी तरीके की अप्रिय घटना न घट सके.

क्या है ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना

ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है कि शहर में कहीं भी लोग दो पहिया चार पहिया वाहन पार्क कर देते हैं. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसे देखते हुए भी वे लोग अभियान चलाने जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से वे लोग ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहे थे. लेकिन सुधार नहीं देखने के बाद वे लोग अब कड़ाई के साथ नियम पालन करवाने जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details