हजारीबागः हजारीबाग में रामनवमी से जुड़ी कई और परंपराएं जिले में प्रचलित हैं. इन्हीं में से एक है शासन रामनवमी महासमिति, रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्षों, सदस्यों को सम्मानित करने की परंपरा. इसमें पदाधिकारी संरक्षण समिति के सदस्यों को पगड़ी पहनाते हैं. साथ ही साथ लाठी देने की भी परंपरा है. इस परंपरा को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने इस बार आगे बढ़ाया. उन्होंने अपने आवासी कार्यालय में महासमिति, संरक्षण समिति, पूर्व महासमिति अध्यक्षों को बनियान, पगड़ी और लाठी देकर सम्मानित किया.
हजारीबाग रामनवमी जुलूस से जुड़ी परंपरा है खास, जानें एसपी ने कैसे निभाई रस्म - हजारीबाग समाचार
हजारीबाग रामनवमी जुलूस से जुड़ी कई परंपराएं जिले में प्रचलित हैं. इन्हीं में से एक है शासन की ओर से रामनवमी महासमिति, रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्षों, सदस्यों को सम्मानित करने की परंपरा, जिन रस्मों को एसपी ने निभाया.
ये भी पढ़ें-रामनवमी विशेष: जानिए लोग क्यों घर पर लगाते हैं महावीरी पताका
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने शनिवार को रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष,संरक्षक एवं पूर्व महासमिति अध्यक्षों को बनियान, पगड़ी-लाठी देकर सम्मानित किया. एसपी ने आगामी नवमी-दशमी जुलूस-झांकी में जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील के साथ एक-दूसरे से विचार विमर्श किया. शांति-सौहार्द्र से पर्व को सम्पन्न कराने समेत हर विषय-बिंदु पर पुलिस-पब्लिक समन्वय स्थापित कर त्योहार को हर्षोउल्लास से मनाने में सहयोग की अपील की. एसपी ने यह भी कहा कि प्रशासन सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर वचनबद्ध है. DJ साउंड किसी भी हाल में नहीं बजने दिया जाएगा. जिला प्रशासन को समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि वह सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही जुलूस निकालेंगे और महापर्व संपन्न कराएंगे.