झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Illegal Business Of Sand: हजारीबाग के चौपारण में अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, चालकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ हजारीबाग प्रशासन का अभियान जारी है. प्रशासन की टीम ने चौपारण प्रखंड के चतरा मोड़ के पास छापेमारी कर बालू का अवैध रूप से परिवहन करते पांच ट्रैक्टर जब्त किया है. साथ ही पांचों ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-March-2023/jh-haz-02-baalu-taskaro-par-chala-prasashan-ka-danda-baalu-lada-5-tractar-ke-saath-chalak-giraftaar-jail-pic-jhc10054_18032023171713_1803f_1679140033_818.jpg
Tractors Loaded With Sand Seized In Chauparan

By

Published : Mar 19, 2023, 1:38 PM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण में हाल के दिनों में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन जोर-शोर से अभियान चला रहा है. जिसमें प्रशासन की टीम को सफलता भी मिल रही है. पिछले दिनों ग्राम नेवरीकरमा से एक बालू लोड ट्रक जब्त किया गया था. ठीक उसके दूसरे दिन बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए और साथ ही पांचों ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-हजारीबाग में बीडीओ और एएसआई पर हमला, बराकर नदी के बालू घाट पर छापा मारने गयी थी पुलिस पार्टी

चतरा मोड़ पर छापेमारी में टीम को मिली सफलताः इस संबंध में जानकारी देते हुए चौपारण के थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी कर चतरा मोड़ पर अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया और चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बीडीओ के आवेदन पर चौपारण थाना में दर्ज की गई प्राथमिकीः वहीं मामले में बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के आवेदन पर थाना कांड संख्या 89/23 में धारा 379, 414, 34 भादवि और 4/21 एमएमआरडी एक्ट 1957 और 9/13, झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम- 2017 और 4/54 जेएमएमडीआर 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया.

इन चालकों की हुई गिरफ्तारीः ट्रैक्टर चालक लम्बु मांझी, ट्रैक्टर चालक वजीर मंडल, ट्रैक्टर चालक अर्जुन मांझी, ट्रैक्टर चालक मंगर मांझी और ट्रैक्टर चालक महेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है. सभी ट्रैक्टर चालक ग्राम भलुआचट्टी, थाना बाराचट्टी, जिला गया (बिहार) के निवासी हैं. पुलिस ने इन चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिलःवहीं छापेमारी दल में बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, चौपारण के थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर और कई पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details